अभिकरण

मध्यप्रदेश राज्य विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जाति अभिकरण

मध्यप्रदेश राज्य विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जाति अभिकरण का गठन वर्ष 1996 में किया गया है एवं इसके विनियम वर्ष 1995 के नाम से पंजीबद्ध कराये गये है। अभिकरण में 01 अध्यक्ष, 06 शासकीय एवं 05 अशासकीय सदस्य हैं। संचालक, विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जनजाति विकास, अभिकरण के पदेन सदस्य सचिव है ।

अभिकरण के उद्देश्य:
  • विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जनजातियों के विकास एवं उनकी समस्याओं का पता लगाना।
  • विकास के विभिन्न क्षेत्रों में विनियोजन तथा उत्पादन के लिये जातियों के परामर्श से आयोजनाएं तैयार करना, ताकि उनकी आर्थिक तथा सामाजिक उन्नति हो सके।
  • इन आयोजनाओं को या तो प्रत्यक्ष रूप से या समुचित अभिकरणांे के माध्यम से निष्पादित करना।
Diary/calendar 2024 Diary/calendar 2024 Diary/calendar 2024