अन्‍य योजनाएं

अन्‍य योजनायें

    वित्तीय वर्ष 2019-20 में निम्नानुसार अन्य योजनायें संचालित है:-

  • परीक्षा शुल्क की प्रतिपूर्ति (मा.शि.मं/व्यापमं)-

    माध्यमिक शिक्षा मण्डल की परीक्षाओं एवं व्यापम द्वारा संचालित पीईटी/पीएमटी/पीएटी इत्यादि परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड जनजाति के विद्यार्थियों के परीक्षा शुल्क की प्रतिपूर्ति हेतु योजना संचालित है।

  • नेतृत्व विकास योजना -

    विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड जनजाति के विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता विकसित करने हेतु नेतृत्व विकास शिविर आयोजित कर, प्रदेश के प्रत्येक जिले से कक्षा 10वीं एवं 12वीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले बालक एवं बालिका को शिविर में आमंत्रित किया जाकर उन्हें नेतृत्व विकास का प्रशिक्षण दिये जाने का प्रावधान है।

  • विमुक्त जाति के समाज सेवक को उत्कृष्ट कार्य पुरस्कार योजना -

    योजना अंतर्गत विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जनजाति के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिये उत्कृष्ट कार्य करने वाले विमुक्त घुमक्कड जाति के समाज सेवक को राशि रूपये 1.00 लाख का पुरस्कार दिये जाने का प्रावधान है।

Diary/calendar 2024 Diary/calendar 2024 Diary/calendar 2024